देशबन्धु, सतना. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने डॉ. दीपक राय द्वारा लिखित पुस्तक मॉय मध्यप्रदेश पुस्तक का विमोचन किया. मुख्यमंत्री आवास के समत्व भवन में विमोचित इस पुस्तक के लेखक डॉ. दीपक राय सिवनी जिले के बीसावाड़ी निवासी स्व. जसवंत सिंह राय एवं रामसखी राय के सुपुत्र हैं. महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले डॉ. दीपक राय शोधपरक लेखन कार्य करते हैं. ‘मॉय मध्य प्रदेशÓ पुस्तक में आत्मनिर्भर और विकसित मध्य प्रदेश को दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किया गया है. महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर भरत मिश्रा, मुख्यमंत्री के पीएचडी गाइड शिक्षाविद प्रो. गोपाल कृष्ण शर्मा और संचार विशेषज्ञ प्रो. वीरेंद्र व्यास ने इस पुस्तक की भूमिका लिखी है.
सीएम पर आधारित
पुस्तक के शीर्षक पढ़कर आपको लग रहा होगा कि ‘मॉय मध्यप्रदेशÓ यानि मेरा मध्य प्रदेश होगा. लेकिन यहां पर यह मॉय शब्द एक अलग अर्थ लिए हुए है. यहां एम हैं मोहन और वॉय यादव के लिए. अर्थात यह दस्तावेज मोहन के मध्य प्रदेश का है. पुस्तक के विमोचन के मौके पर संचार विशेषज्ञ प्रो. वीरेंद्र कुमार व्यास, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोसमी राय, सोनाली, शिक्षा, संदीप तिवारी और संदीप दुबे मौजूद रहे. इस पुस्तक में मुख्यमंत्री मोहन यादव की एक ‘विजनरीÓ व्यक्तित्व झलक सामने आई है, मुख्यमंत्री जी के दृढ़निश्चयों की आभा दिख रही है. भविष्य का संकल्प प्रस्तुत हो रहा है. यह पुस्तक पाठकों को उन पक्षों से भी परिचित कराएगी, जो अब तक अनकहे, अनलिखे रह गए हैं. डॉ. मोहन यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बहुत कुछ लिखा गया पर कुछ छप गया और कुछ छिप गया.
अब इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आपकी नजर में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे. डॉ दीपक राय ने अपनी पुस्तक लिखने की प्रेरणा का श्रेय कुलगुरु प्रोफेसर भरत मिश्रा, प्रोफेसर वीरेंद्र व्यास, जनसंपकज़् अधिकारी डॉ. जयप्रकाश शुक्ल और ग्रामोदय विश्वविद्यालय के समस्त परिवार को दी है.