जयपुर, 15 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटिश सांसद और पद्मश्री बॉब ब्लैकमैन ने बुधवार को जयपुर में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम और मजबूत नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। भारत-ब्रिटेन के व्यापारिक संबंध बहुत मजबूत हुए हैं, जो भविष्य में और मजबूत होंगे। दोनों देश एक-दूसरे की मदद से तेजी से आगे बढ़ेंगे।
ब्लैकमैन बुधवार को जयपुर में थे। अपने दौरे के दौरान वह आमेर का किला, राजस्थान विधानसभा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आवास गए। उन्होंने कहा, आमेर, जयपुर और पूरा राजस्थान बहुत खूबसूरत है, यहां के किले, महल ऐतिहासिक हैं और लोग और आतिथ्य बहुत अच्छा है। राजस्थान में हर क्षेत्र में भविष्य की अपार संभावनाएं हैं।
ब्लैकमैन ने भाजपा राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ उनके आवास पर मुलाकात की। पूनिया ने उन्हें भगवान कृष्ण की मूर्ति भेंट की। पूनिया ने कहा कि बॉब ब्लैकमैन ब्रिटेन में भारत और भारतीयों के हितों के समर्थक हैं। उन्होंने संसद से लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों तक कश्मीर के मुद्दे पर भारत का समर्थन किया। जयपुर की धरती पर मैं समस्त राजस्थानवासियों की ओर से उनका हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं।
इससे पहले बॉब ब्लैकमैन ने आमेर किले का दौरा किया, और इसकी ऐतिहासिक कला और सुंदरता की सराहना की। आमेर का किला पहुंचने पर सतीश पूनिस और आमेर वासियों ने पगड़ी और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बॉब ब्लैकमैन के साथ सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, विधायक निर्मल कुमावत, गोपीचंद मीणा समेत भाजपा के तमाम विधायक मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से उन्होंने विधानसभा में मुलाकात की। उन्होंने राज्य सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा, लालचंद कटारिया से भी शिष्टाचार मुलाकात की।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम