जबलपुर. हनुमानताल थानांतर्गत एक युवक ने शराब के लिए रुपए न दिए जाने पर दूसरे युवक की मोबाइल मार कर आंख फोड़ी. इस मामले में घायल खटीक मौहल्ला बड़ी खेरमाई निवासी 29 वर्षीय ऋषभ खटीक ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं.
पुलिस के अनुसार पेशे से फल का ठेला लगाने वाला ऋषभ कल रात करीब 8 बजे अपने दोस्त राज घनघोरिया के घर गया था. जहां पहले से आरोपी शुभम घनघोरिया एवं अन्य भी बैठे थे. तभी आरोपी शुभम घनघोरिया ऋषभ से शराब पीने लिये पैसे मांगने लगा. उसने पैसे देने से मना किया तो गाली गलौज करने लगा.
गालियां देने से मना किया तो आरोपी ने उसका मोबाइल उसकी आंख में मार दिया जिससे ऋषभ की आंख में चोट आयी एवं मोबाइल भी टूट गया है. वहां बैठे राज घनघोरिया ने बीच बचाव किया. रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1) 324(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.