सना, 19 जनवरी (आईएएनएस)। यमन के हौथी समूह ने शुक्रवार को अदन की खाड़ी में अमेरिकी जहाज पर मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से, हौथी सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने हौथी-संचालित अल-मसीरा टीवी द्वारा प्रसारित एक बयान में कहा, ”यमनी सशस्त्र बल (हौथिस) के नौसैनिक बलों ने कई उपयुक्त नौसैनिक मिसाइलों के साथ अदन की खाड़ी में एक अमेरिकी जहाज (केम रेंजर) को निशाना बनाकर हमला किया और हमला सटीक था।”
–आईएएनएस
पीके
सना, 19 जनवरी (आईएएनएस)। यमन के हौथी समूह ने शुक्रवार को अदन की खाड़ी में अमेरिकी जहाज पर मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से, हौथी सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने हौथी-संचालित अल-मसीरा टीवी द्वारा प्रसारित एक बयान में कहा, ”यमनी सशस्त्र बल (हौथिस) के नौसैनिक बलों ने कई उपयुक्त नौसैनिक मिसाइलों के साथ अदन की खाड़ी में एक अमेरिकी जहाज (केम रेंजर) को निशाना बनाकर हमला किया और हमला सटीक था।”
–आईएएनएस
पीके