मऊगंज देशबन्धु. मऊगंज जिले में यातायात सुधार की दिशा में पुलिस विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा हैं लगातार रोजाना बिना सीट बेल्ट हेलमेट शराब पीकर वाहन चलाना नो एंट्री में वाहनों पर चलानी कार्रवाई की जा रही है साथ ही समझाइए दी जा रही है.
यातायात का उल्लंघन करके यात्रा न करें और वाहन ना चलाएं यातायात कार्रवाई में प्रभारी अमित विश्वकर्मा द्वारा कुल 19 वाहनों पर चलनी कार्रवाई की गई जिसमें 35 हजार का राजस्व वसूल किया गया वाहन चालकों को समझाइश देते हुए प्रभारी द्वारा बताया गया सही चले सुरक्षित चले शराब पीकर वाहन ना चलाएं सीट बेल्ट का प्रयोग करें अन्य जानकारियां प्रभारी द्वारा दी गई.