नोएडा, 29 फरवरी (आईएएनएस)। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारु बनाये रखने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने 28 फरवरी को अट्टा चौक, सेक्टर-18, सेक्टर-125 और सेक्टर 126 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान पांच हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए।
अभियान के दौरान 25 वाहन टो किए गए और 19 वाहनों को सीज किया गया। 5429 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में डीएनडी टोल, महामाया फ्लाई ओवर व जेवर टोल प्लाजा पर यातायात नियमों का पालन करने तथा सडक दुर्घटना से बचाव के लिए वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है।
यातायात विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की।
–आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी