कोतमा, देशबन्धु. दिल्ली की कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की एक आपत्तिजनक टिप्पणी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे. ये बयान आते ही कांग्रेस नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की और इसे भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता का प्रतीक करार दिया.
उक्त बयान का विरोध करते हुए आज युवा कांग्रेस द्वारा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा किये गये बदजुबानी के लिये युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व मे नगर पालिका पसान के मजदूर चौक मे रमेश बिधूड़ी के पुतले को जूता चप्पल की माला पहनाकर रमेश बिधूड़ी माफी मांगो, नरेन्द्र मोदी माफी मांगो, स्मृति ईरानी माफी मांगो के नारे लगाते हुये रमेश बिधूड़ी का पुतला दहन किया गया. इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ मानवेन्द्र मिश्रा, नदीम अशरफी, पंकज पांडे, बिलाल खान, जयप्रकाश पांडे, मनोज बर्मन, मुनेश चंद्रा, राजेन्द्र सोलंकी सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस के नेता पदाधिकारी मौजूद रहे.