सागर. मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्रालय तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से प्रत्येक माह के चतुर्थ सोमवार को आयोजित होने वाले युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन शासकीय संभागीय आईटीआई सागर के तत्वाधान में किया गया जिसमे कुल 297 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 26 महिला अभ्यर्थियों सहित कुल 162 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन विभिन्न उद्योग/कंपनियों द्वारा किया गया.
युवा संगम मेले में मुख्य रूप से वर्धमान यार्न मंडीदीप, एम0आर0एफ0 टायर गुजरात, डिक्सन टेक्नोलॉजी नोएडा, अडानी पावर एनर्जी भुज, आईसीआईसीआई बैंक सागर, आदित्य बिरला ग्रुप सागर, स्वराज ट्रेक्टर सागर,, शिवशक्ति आर्गेनिक सागर, इत्यादि कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित अभ्यार्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर चयनित किया, इस अवसर पर श्री सुनील देसाई प्राचार्य शासकीय संभागीय आईटीआई सागर एवं श्रीमती अंगूरी ठाकुर जिला रोजगार अधिकारी, श्री महेश पाल, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सागर उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत विक्रम राज सिंह, को राशि रू 12 लाख जिम सेंटर संचालन एवं श्री नितिन कुमार बाधवानी, राशि रू 15 लाख ई कॉमर्स व्यवसाय हेतु लोन राशि का चेक प्रदान किया गया.श्री परमानंद सेन, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी शासकीय संभागीय औ0प्रंस्था सागर द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के मेले का आयोजन प्रत्येक माह के चतुर्थ सोमवार को किया जावेगा जिसमें नगर के बेरोजगार युवकों को तीनो विभागो के सम्मिलित प्रयासों से लाभान्वित किया जा सके.
रोजगार मेंले एवं अन्य प्लेसमेंट/अप्रेन्टिशिप योजना की निरंतर जानकारी हेतु शासकीय संभागीय आई टी आई सागर एवं रोजगार कार्यालय सागर में संपर्क किया जा सकता है. इस अवसर पर श्री रमन दुबे, प्रभारी प्रशिक्षण अधीक्षक, श्री नितिन खरे, उद्यमिता अधिकारी, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री सुनील लड़िया, श्रीमती भारती उपाध्याय श्री अनुराग पाठक, सचिन राही, श्री संजय उइके, कु रूचि जैन, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री राम यादव, कु उमा टेकाम, श्री नरेन्द्र तोमर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.