कीव, 29 नवंबर (आईएएनएस)। यूक्रेन और इटली ने कीव के लिए सुरक्षा गारंटी प्रदान करने पर बातचीच शुरू कर दी है। यूक्रेनी राष्ट्रपति प्रेस सेवा ने इसकी सूचना दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से मंगलवार को कहा गया कि इटली द्वारा यूक्रेन के प्रति सुरक्षा प्रतिबद्धताओं पर एक द्विपक्षीय समझौता जुलाई में जी7 द्वारा अपनाई गई यूक्रेन के लिए समर्थन की संयुक्त घोषणा पर आधारित होगा।
यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख इहोर झोव्कवा ने कहा, प्रतिबद्धताओं का प्रावधान यूरोपीय संघ और नाटो में यूक्रेन की सदस्यता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी