हापुड़ (उप्र), 10 जनवरी (आईएएनएस)। हापुड़ के कोटला सादात इलाके में मंगलवार दोपहर खुले बोरवेल के पास खेल रहा चार साल का बच्चा उसमें गिर गया।
खबर फैलते ही परिजन और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लड़का मूक-बधिर है। जिला मजिस्ट्रेट मेधा रूपम ने कहा कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और लड़के तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, हमने बच्चे को दूध और ऑक्सीजन मुहैया कराया है और नाइट विजन कैमरे भी लगाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बोरवेल का ढक्कन टूटा हुआ था जिससे बच्चा उसमें गिर गया।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और 40 फीट गहरे बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम