बिजनौर, 4 अगस्त (आईएएनएस)। यूपी के वन विभाग ने एक आदमखोर तेंदुए की तलाश जारी रखी है, जिसने तीन लोगों को मार डाला। वन अधिकारियों ने बिजनौर जिले के नगीना इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, लेकिन अभी तक जानवर नजर नहीं आया है।
बिजनौर जिले के नगीना तहसील के अंतर्गत सिंकदरपुर गांव आता है। 70 वर्षीय किसान को मारने के दो दिन बाद भी आदमखोर तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की विफलता पर किसान विरोध कर रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के लिए नगीना क्षेत्र में 25 सीसीटीवी कैमरे, 14 पिंजरे , दो हथिनियों और ड्रोन लगाए हैं। वन रेंज प्रदीप कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, वन विभाग तेंदुए की तलाश में है, जिसने एक महिला समेत तीन लोगों को मार डाला।
वन अधिकारियों ने कहा कि तेंदुए ने नगीना इलाके में गन्ने के खेत में शरण ली हो सकती है, जिसके कारण इसे ड्रोन द्वारा नहीं देखा गया है।
तेंदुए ने नगीना इलाके में 17 जुलाई को मख्वाड़ा गांव में एक 49 वर्षीय महिला को अपना पहला शिकार बनाया था। दूसरी घटना में 27 जुलाई को नगीना क्षेत्र के तेलीपुरा गांव 20 वर्षीय युवक को निवाला बनाया था। तीसरी घटना 2 अगस्त को 70 वर्षीय के बुजुर्ग किसान को मार डाला।
इसी क्षेत्र के एक किसान कुलवीर सिंह ने बताया, तेंदुआ घूम रहा है और बिजनौर का वन विभाग इसे पकड़ने में असमर्थ है। इस जानवर के इंसानों पर और भी हमला करने की प्रबल संभावना है। वन अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा।
–आईएएनएस
विमल कुमार/एबीएम