बीजिंग, 13 सितंबर (आईएएनएस)। यू23 पुरुष फुटबाल एशिया कप के क्वालीफाइंग मैच के जी ग्रुप का अंतिम दौर मंगलवार को उत्तर पूर्वी चीन के ता ल्येन शहर में समाप्त हुआ।
संयुक्त अरब अमीरात की फुटबाल टीम ने भारतीय टीम को 3-0 से हराकर गोल अंतर की बढ़त से ग्रुप में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि चीनी टीम को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
यूएई टीम ने मैच के शुरू से ही जबरदस्त हमला किया। उसने 26वें और 33वें मिनट में दो गोल दागे। दूसरे हाफ में यूएई टीम ने 64वें मिनट में तीसरा गोल हासिल किया।
अन्य ग्रुपों के अंतिम दौर के परिणाम निकलने के बाद चीनी ओलंपिक टीम 11 ग्रुपों में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों से शीर्ष चार में से एक बन गयी।
नियम के अनुसार चीनी टीम ने अगले साल कतर में आयोजित होने वाले यू23 पुरुष फुटबाल एशिया कप के फाइनल दौर में प्रवेश किया है।
ध्यान रहे 9 सितंबर को चीनी टीम ने ग्रुप मैच में 2-1 से भारतीय टीम को हराया था।
(साभार- चाइना मीडिय ग्रुप , पेइचिंग)
–आईएएनएस