जबलपुर. माढ़ोताल थाना अंतर्गत रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. आरोपी चोरी करने की योजना बनाकर वृध्द के घर कमरा किराये से लेने गये थे. इस दौरान वृद्ध ने एक थप्पड मार दिया था. जिसके कारण आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि बीएसएलएन के रिटायर्ड संतोष चौबे उम्र 73 साल का षव रविवार की सुबह घर के किचिन में मिला था. वृध्द घर में अकेले रहता था और उसका बेटा अपने परिवार के साथ मदर टेरेसी क्षेत्र में रहता था. पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर लाष को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार वृद्ध की हत्या गर्दन के पीछे नुकीले हथियार से हमला कर की गयी थी.
पुलिस ने खंगाली 200 सीसीटीवी कैमरा की फुटेज
माढ़ोताल पुलिस ने क्षेत्र में लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जांच में लिया. इस दौरान पुलिस को पांच संदिग्ध युवक दिखाई दिये. जो चेहरे में कपडा बांधे हुए थे. उनमें से एक युवक की पहचान पुलिस के द्वारा राजन कोल के रूप में की गयी. जिसके बाद पुलिस ने उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वृद्ध की हत्या करना स्वीकार कर लिया.
चोरी करना था उद्देश्य
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके रिश्तेदार नाबालिग किशोर को इस बात की जानकारी थी कि वृद्ध घर में 10 से 12 लाख रुपये कैश रखा हुआ है. इस संबंध में नाबालिग ने उसे तथा सतीश कोरी 18 वर्ष, शिवा कोल 19,तथा सोहेल खान को जानकारी दी थी. जिसके बाद सभी ने मिलकर चोरी की योजना बनाई थी.
पहुंचे थे कमरा किराये पर लेने
योजना के तहत सतीश और शिवा को वृध्द के कमरा किराये पर लेने के लिए भेजा था. साजिश के तहत उन्होंने कमरे को तुरंत फायनल कर दिया. जिसके बाद बुजुर्ग ने कहा कि अभी कमरे में लाइट की व्यवस्था नहीं है. दस दिन में लाइट और टाइल्स लगाकर कमरा दूंगा. दोनों आरोपी तुरंत ही कमरा किराये पर देने की जिद करने लगे. इस दौरान विवाद होने पर वृद्ध ने सतीश को थप्पड़ मार दिया. सतीष ने पास में रखे चाकू से गर्दन पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने नाबालिग सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.