रांची, 13 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को रांची के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। वह 15 फरवरी को मेसरा स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) के प्लैटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।
इस संस्थान की स्थापना 1955 में हुई थी। इस वर्ष यह अपनी स्थापना के 70 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर 15 फरवरी से विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो रही है, जो 15 जुलाई तक जारी रहेगी।
प्लैटिनम जुबली समारोह में राष्ट्रपति के अलावा इस संस्थान के कई एल्युमनाई, शिक्षा क्षेत्र के दिग्गजों के अलावा कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं।
राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। राष्ट्रपति शुक्रवार को विशेष विमान से रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरकर सीधे राजभवन जाएंगी।
राजभवन में कुछ औपचारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वह यहीं रात्रि विश्राम करेंगी। झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन के आला अफसरों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की है। रांची में 14 और 15 फरवरी को ट्रैफिक में भी कई बदलाव किए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा तीन लेयर में होगी, जिसकी निगरानी में 10 आईपीएस तैनात किए गए हैं। उनके आने-जाने के रूट में 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। राष्ट्रपति जिस रूट से होकर गुजरेंगी, उन सड़कों पर एक घंटा पहले ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव के बारे में आधिकारिक तौर पर जारी सूचना में बताया गया है कि 14 फरवरी को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश भी वर्जित किया गया है।
कांके, रातू, दलादली और काठीटांड़ की ओर जाने वाले वाहन शहर के मुख्य मार्ग लालपुर रोड और कांटाटोली होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। 15 फरवरी को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शहर में सभी प्रकार के बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
इस दिन पलामू, गढ़वा, लातेहार और गुमला रूट से आने वाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे। रांची एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले सभी यात्रियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के अनुसार, जिन्हें 14 फरवरी को फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचना है और जिनका समय शाम 4 से 5:30 बजे के बीच है, वे कोशिश करें कि वे दोपहर 3:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम