रांची, 19 जनवरी (आईएएनएस)। रांची रेलवे जंक्शन से कुंभ स्पेशल ट्रेन (नंबर 08067) रविवार को हर-हर महादेव के नारों के बीच रवाना हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
इस ट्रेन पर कुंभ क्षेत्र जाने वाले दो हजार से अधिक श्रद्धालु सवार रहे। ट्रेन को रवाना किए जाने के मौके पर राज्य सभा के भाजपा सांसद दीपक प्रकाश, झामुमो सांसद महुआ माजी, रांची के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत बिंद्रा विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने ट्रेन से रवाना होने वाले श्रद्धालुओं को तिलक लगाए, उन पर पुष्प वर्षा की और पांव छूकर उनका अभिवादन किया।
ट्रेन को रवाना करने के बाद मीडिया से बात करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि हर सनातनी की इच्छा होती है कि वह कुंभ में स्नान का पुण्य अर्जित करे। इस वर्ष का कुंभ और विशिष्ट है, क्योंकि 144 वर्षों के बाद ग्रह-नक्षत्रों के सुखद संयोग बने हैं। सेठ ने झारखंड को कुंभ स्पेशल ट्रेन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया।
रांची रेल मंडल के प्रबंधक जसमीत बिंद्रा ने बताया कि रांची से खुलने वाली यह पहली स्पेशल ट्रेन है, लेकिन इसके पहले दूसरे स्टेशनों से खुलने वाली कई ट्रेनें रांची होकर रवाना हुई हैं। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रांची रेलवे जंक्शन से होकर कुल मिलाकर 38 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल तय हुआ है।
इस मौके पर उपस्थित रहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कुंभ क्षेत्र जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की ओर से की गई विशेष व्यवस्था की सराहना की।
–आईएएनएस
एसएनसी/एएस