गंगटोक, 23 फरवरी (आईएएनएस)। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में जारी बदलाव और विकास की प्रक्रिया का जिक्र करते हुए दावा किया कि आज के समय में पूर्वोत्तर भारत राजनीतिक मंच की बजाय विकास के मंच में परिवर्तित हो चुका है।
सिक्किम विधान सभा में आयोजित सीपीए इंडिया रीजन के 19वें वार्षिक जोन-3 के सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे सम्पूर्ण पूर्वोत्तर क्षेत्र ने उल्लेखनीय और दूरगामी परिवर्तन देखा है। उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में पूर्वोत्तर भारत राजनीतिक मंच की बजाय विकास के मंच में परिवर्तित हो चुका है
सिक्किम में किए जा रहे विकास कार्यों के साथ-साथ इस पूरे क्षेत्र में हुए कई विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए तमांग ने कहा कि मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी जैसे इंफ्रास्ट्रक्च र डेवलपमेंट से प्रदेश और क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति देखी जा सकती है। इसी प्रकार अन्य सभी आयामों मे प्रगति और उन्नति हो रही है।
सीएम तमांग ने भारत सरकार की एक्ट ईस्ट नीति की सराहना करते हुए करते हुए कहा कि इस प्रकार की नीतियां क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुई हैं। पूर्वोत्तर राज्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई अष्ट लक्ष्मी की संज्ञा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से क्षेत्र के लोगों का मनोबल तो बढ़ा ही है साथ ही क्षेत्र की प्रतिष्ठा और सम्मान भी बढ़ा है।
–आईएएनएस
एसटीपी/एएनएम