जयपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद मंगलवार को यहां सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वह फिलहाल आईसीयू में हैं।
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि मंत्री को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया।
उन्होंने कहा कि मंत्री ओटाराम देवासी के खून की जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट सामान्य आई।
इसके अलावा 2डी इको टेस्ट भी किया गया और वह भी सामान्य था। अभी कुछ और जांच बाकी हैं।
डॉ. शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद उनकी एंजियोग्राफी की जाएगी।
राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को अस्पताल पहुंचकर देवासी की कुशलक्षेम पूछी और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। खींवसर ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवनानी के बारे में भी जानकारी ली, जो इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में हैं।
–आईएएनएस
एसजीके/