दौसा, 21 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान में दौसा जिले के लालसोट में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में हेड कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल प्रसादी लाल बैरवा नो एंट्री में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे एक ट्रक को रोक रहे थे। इससे गुस्साए ट्रक चालक ने उनके ऊपर ट्रक चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत हेड कांस्टेबल को लालसोट जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
लालसोट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि सुबह 8:00 बजे प्रसादी लाल बैरवा ड्यूटी पर पहुंचे थे। घटना सुबह लगभग 10:45 बजे की है। हेड कांस्टेबल ट्रक चालक को नो एंट्री में घुसने से रोक रहे थे। ट्रक चालक ने गुस्से में आकर उनके ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने ट्रक को मौके से जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिले के पुलिस अधिकारियों ने प्रसादी लाल बैरवा की मौत पर गहरा दुख जताते हुए परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।
बता दें कि इस घटना ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/