जयपुर, 4 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने चूरू जिले के सालासर बालाजी धाम में अपना जन्मदिन मनाने के लिए एकत्रित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा।
राजे का जन्मदिन 8 मार्च को पड़ता है, लेकिन होली के मद्देनजर उन्होंने जश्न का आयोजन किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए जो चुने गए हैं, वह हर वक्त अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। राजे ने कहा, राजस्थान अराजकता से जल रहा है और मुख्यमंत्री चैन की नींद सो रहे हैं। यह आग जल्द ही उनकी कुर्सी तक पहुंचेगी। न उनकी सरकार बचेगी और न उनकी कुर्सी
उन्होंने आगे कहा कि एक ओर जहां देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत काल मना रहा है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में लोग अराजकता के कारण पीड़ित हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया- चिरंजीवी योजना में पंजीकृत 33 लाख मरीजों में से 100 मरीज भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं..कई पेपर लीक होने पर युवा सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं। सहकारी बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों को बीमा राशि तक नहीं दी गई।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके जन्मदिन समारोह में शामिल होने आए लोग हर चरण में उनके साथ खड़े रहे। कितनी रुकावटें आईं, कितनी भी मुश्किलें आईं, उन्होंने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा। वह चट्टान की तरह खड़े रहे..। उन्होंने इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी और भैरों सिंह शेखावत सहित पार्टी के दिग्गज नेताओं को याद किया। अटल जी ने कठिन परिस्थितियों में भी डटे रहने का साहस दिया और भैरों सिंह जी ने आत्मविश्वास दिया।
राजे ने कहा कि 2003 में राज्य की जनता ने भाजपा को पहली बार 120 सीटें देकर सत्ता में लाई, जबकि 2013 में उसे 163 सीटें मिली थीं। मेरी सरकार ने बीमारू राज्य को विकासशील राज्य में बदल दिया, लेकिन कांग्रेस सरकारों ने हमारे द्वारा बनाए गए विकास के भवन को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने हनुमान चालीसा की दो पंक्तियों के साथ भाषण का समापन किया। इसके बाद वहां एकत्रित लोगों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम