अनूपपुर. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को पुष्पराजगढ़ के स्वसहायता भवन में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला उपभोक्ता फोरम अनूपपुर की सदस्य सुधा शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा तथा श्री अभिषेक उपाध्याय, खाद्य विभाग का अमला, नापतौल विभाग, गैस एजेन्सी संचालक सहित उपभोक्तागण उपस्थित थे.
कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के बारे में जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं को प्रदत्त अधिकारों से अवगत कराया गया. आम उपभोक्ता किस प्रकार से अपने अधिकार का उपयोग कर सकते हैं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इस दौरान क्षतिपूर्ति के लिए शिकायत करने की विधि एवं जिला उपभोक्ता फोरम, राज्य उपभोक्ता फोरम तथा राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम के संबंध में भी जानकारी दी गई.