मॉस्को, 9 फरवरी (आईएएनएस)। रूस ने भूकंप प्रभावित तुर्की में चिकित्सा विशेषज्ञों और बचावकर्मियों के साथ एक दूसरा बचाव दल भेजा है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने बुधवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा दिए गए एक आदेश के अनुसार 50 बचावकर्ताओं और 11 डॉक्टरों के साथ एक आईएल-76 विमान ने बुधवार को उड़ान भरी।
टास एजेंसी ने मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि, विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ जैसे ट्रूमेटोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, सर्जन के साथ-साथ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट और गहन देखभाल विशेषज्ञ भी उड़ान पर हैं।
100 से अधिक रूसी बचावकर्मी पहले ही तुर्की पहुंच चुके हैं और भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित कहरमनमारस प्रांत में खोज और बचाव अभियान चला रहे हैं।
–आईएएनएस
एचएमए/एसकेपी