जबलपुर. लार्डगंज थाना अंतर्गत श्याम बैण्ड वाली की गली में अतिक्रमण हटाने पहुंचे रेड जोन अतिक्रमण दल प्रभारी के साथ दुकान संचालक ने विवाद करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि दल प्रभारी के साथ समोसे की दुकान लगाने वाले व्यक्ति ने मारपीट कर दी. जिसके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया कि अंकित पारस पिता स्व. महेन्द्र पारस 23 वर्ष निवासी प्रेम सागर नगर निगम क्वाटर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नगर निगम जबलपुर में रेड जोन अतिक्रमण दल प्रभारी हैं. शाम को नगर निगम से स्टाफ के रामाराव दल प्रभारी, दुर्गा राव, राम मूर्ति, जे. प्रवीण, विनय चौबे व अन्य के साथ शासकीय कार्य अतिक्रमण हटाने लार्डगंज आया था.
जैसे ही वे कछियाना से अतिक्रमण हटाते हुए श्याम बैंड वाली गली में पहुंचे तो वहां सुरेश श्रीवास्तव जो राम समोसा नाम से दुकान लगाता है कार्यवाही का विरोध कर अभद्रता करने लगा, समझाइश देने पर उसने मारपीट कर दी. सुरेश श्रीवास्तव द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.