शहडोल, देशबन्धु. जिले में रेत को लेकर आए दिन विवाद की स्थित निर्मित हो रही है. रेत माफिया, ताजा मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र के लालपुर में सराफा नाला के पास में सामने आया है. यहां स्थानीय रेत का अवैध उत्खनन करने वाले ट्रैक्टर मालिकों और रेत कंपनी ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच रेत रेत चोरी कर नहीं ले जाने को लेकर बाद विवाद हो गया.
इतना ही नहीं स्थानीय ट्रैक्टर मालिकों ने रेत ठेकेदार के कर्मचारियों को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी के साथ साथ गोली मारने की भी धमकी दी. धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. रेत ठेका कर्मचारियों ने बुढार थाने में इस संबंध में एक शिकायत दी है.
शहडोल जिले में सहकार ग्लोबल कंपनी का रेत का ठेका है, जहां स्वीकृत रेत खदानों से रेत का विक्रय करते है. लेकिन जिले में सक्रिय कुछ ट्रैक्टर मालिक रेत की चोरी कर न केवल राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसी रेत चोरी को रोकने के लिए कंपनी के कुछ कर्मचारी ट्रैक्टर मालिकों को समझाइश देने पहुंचे. तभी बड़ी संख्या में मौजूद ट्रैक्टर मालिक कंपनी के कर्मचारियों को देख कर भड़क गए और विवाद करने लगे.
इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि एक शिकायत आई है, उसकी तस्दीक की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.