नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। रेलवे ने असम, अरूणाचल प्रदेश, नगालैण्ड, त्रिपुरा और मेघालय को कवर करने वाले पूर्वोत्तर भारत की विशेष यात्रा की पेशकश की है।
14 रातों और 15 दिनों का बहुप्रतीक्षित ट्रेन टूर नार्थ ईस्ट डिस्कवरी : बियॉण्ड गुवाहाटी 21 मार्च को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करके पूर्वोत्तर के राज्यों की ओर रवाना होगी। प्रथम वातानुकूलित और द्वितीय वातानुकूलित के डिब्बों वाली इस अत्याधुनिक डीलक्स एसी पर्यटक रेलगाड़ी में 156 यात्री सफर कर सकेंगे।
इस टूर के दौरान यह रेलगाड़ी असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा में ऊनाकोटि, अगरतला और उदयपुर, नगालैण्ड में दीमापुर और कोहिमा और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी जायेगी। इस पर्यटक रेलगाड़ी में पर्यटक दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुण्डला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी रेलवे स्टेशन से भी सवार हो सकेंगे।
टूर में रेलगाड़ी का पहला ठहराव गुवाहाटी होगा जहां पर्यटक कामाख्या मंदिर के दर्शन और ब्रहमपुत्र नदी में सूर्यास्त के समय नौका विहार का आनंद उठाएंगे। रात्रिलीन सफर पूरा करने के बाद यह रेलगाड़ी अगले गंतव्य अरूणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से 30 किलोमीटर की दूरी पर नाहर लागुन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी । इसके बाद रेलगाड़ी असम के पूर्वोत्तर में अहोम साम्राज्य की प्राचीन राजधानी शिवसागर पहुंचेगी। टूर में विरासत के अन्य स्थलों के साथ-साथ शिवसागर, शिवडोल स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर भी शामिल है।
इसके बाद जोरबाग स्थित चाय के बागानों की सैर तथा काजीरंगा में रात्रिकालीन विश्राम के पश्चात पर्यटकों को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में तड़के सफारी का कार्यक्रम होगा। इसके बाद डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक रेलगाड़ी फुरकातिंग रेलवे स्टेशन से त्रिपुरा राज्य के लिए रवाना होगी जहां पर्यटक ऊनाकोटि के प्रसिद्ध धरोहर स्थल तथा अगरतला के साथ-साथ प्रसिद्ध उज्ज्यन्ता पैलेस का भ्रमण करेंगे।
अगले दिन के यात्रा भ्रमण में उदयपुर में नीरमहल पैलेस और त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर का दौरा होगा। त्रिपुरा के बाद यह रेलगाड़ी नगालैण्ड राज्य के दौरे पर दीमापुर के लिए रवाना होगी। पर्यटक सुबह के समय अपनी सीटों से ही बदरपुर स्टेशन और लुमडिंग जं. के बीच सुन्दर ²श्यावली का आनंद उठाएंगे।
पर्यटकों को दीमापुर रेलवे स्टेशन से बसों द्वारा कोहिमा ले जाया जाएगा जहां वे नगा जीवन को करीब से अनुभव करने के लिए खोनोमा गांव के भ्रमण सहित स्थानीय स्थलों का दौरा करेंगे।
इस रेलगाड़ी का अगला ठहराव गुवाहाटी रेलवे स्टेशन होगा वहां से पर्यटकों को सड़क मार्ग द्वारा मेघालय की राजधानी शिलांग ले जाया जाएगा। वहां रास्ते में शानदार उमियन झील के पास भी अल्प ठहराव होगा। अगले दिन की शुरूआत पूर्वी खासी हिल्स में बसे चेरापूंजी के भ्रमण से होगी। दिन के दर्शनीय स्थलों में शिलांग पीक, एलीफेंट फॉल्स, नवखलिकाई फॉल्स और मावसरमाई गुफाएं शामिल हैं।
इस पूरे रेल यात्रा भ्रमण में अतिथियों को लगभग 5800 किलोमीटर की रेल यात्रा कराई जाएगी। आधुनिक डीलक्स एसी रेलगाड़ी में दो शानदार रेस्तरां एक आधुनिक रसोईघर, कोचों में शावर क्युबिल्स, सेंसर आधरित शौचालय सुविधाएं, फुट मसाजर व एक लघु पुस्तकालय सहित अनेक सुविधाएं होगी। पूर्णतया वातानुकूलित रेलगाड़ी में सीसीटीवी कैमरे, इलैक्ट्रॉनिक तिजोरियां और प्रत्येक कोच के लिए अलग से सुरक्षा गार्ड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
–आईएएनएस
पीटीके/एएनएम