जबलपुर. रेल यात्रियों के लिए एक निराशाजनक खबर है कि रेलवे प्रबंधन ने जम्मू जाने वाली झेलम, मालवा एक्सप्रेस कई ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है. रेलवे ने जम्मू तवी स्टेशन पर चल रहे निर्माण और विकास कार्यों के चलते यह फैसला लिया है.
जम्मू रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की एक बार फिर परेशानी बढऩे वाली है. रेलवे ने जम्मूतवी जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त करने फैसला लिया है. रेल प्रशासन ने भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को निरस्त किया है. रेलवे ने यह फैसला उत्तर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के चलते लिया है.
ये ट्रेनें हुई निरस्त
जम्मूतवी स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते गाड़ी संख्या 22705- तिरुपति-जम्मू तवी एक्सप्रेस, 14, 21, 28 जनवरी, 4, 11, 18, 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 22706 – जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस, 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21, 28 फरवरी को, गाड़ी संख्या 12751- नांदेड़- जम्मू तवी एक्सप्रेस, 21 फरवरी और 28 मार्च को, गाड़ी संख्या 12752- जम्मूतवी- नांदेड़ एक्सप्रेस 23 फरवरी और 2 मार्च को, गाड़ी संख्या 11077- पुणे-जम्मू तवी एक्सप्रेस, 17 फरवरी से 04 मार्च तक निरस्त रहेंगी.
ये ट्रेन 16 ट्रिप निरस्त रहेंगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 11078- जम्मू तवी-पुणे जं. एक्सप्रेस, 19 फरवरी से 06 मार्च तक 16 ट्रिप के निरस्त रहेंगी. गाड़ी संख्या 12919- डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 01 से 05 मार्च तक 5 ट्रिप के निरस्त, गाड़ी संख्या 12920- श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, 03 से 07 मार्च तक 5 ट्रिप के लिए निरस्त रहेंगी.
सांगानेर तक चलेगी दयोदय एक्सप्रेस
इधर, उत्तर पश्चिम रेलवे में चल रहे अधोसंरचना कार्य के कारण दयोदय एक्सप्रेस को 1 फरवरी 2025 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया. जबलपुर से चलकर भोपाल मंडल के रुठियाई, गुना,अशोक नगर, मुंगावली स्टेशनों से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन तक चलेगी, यह गाड़ी सांगानेर से अजमेर के बीच निरस्त रहेगी.
इस प्रकार वापसी में अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस 2 फरवरी 2025 सांगानेर स्टेशन से चलकर जबलपुर तक आएगी. यह गाड़ी अजमेर से सांगानेर के बीच निरस्त रहेगी. यात्रा के दौरान किसी असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवाओं जैसे एनटीएसई या 139 से गाडिय़ों की सही स्थिति की जानकारी ली जा सकती हैं.