जबलपुर. ओपीएस की मांग को लेकर रेल मजदूर संघ की जीएम कार्यालय में द्वार सभा बुधवार को आयोजित की जा रही हैं. सभा में महामंत्री अशोक शर्मा द्वारा इस संबंध में कई खुलासे किए जाएंगे. संघ ने आरोप लगाया कि रेल युवा कर्मचारियों के लिए अभिशाप बन चुकी एनपीएस उसके बाद साजिश के तहत पिछले दिनों केंद्र सरकार यूपीएस लेकर आई.
इस मामले में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने युद्ध स्तर पर लडाई लड़ रहा है. संयुक्त महामत्री व संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि एनएफआईआर/रेल मजदूर संघ को ओपीएस से कम कुछ भी मंजूर नहीं. इसी क्रम में ओपीएस की मांग को लेकर बुधवार 13 नवम्बर 2024 को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष संघ के महामंत्री अशोक शर्मा के नेतृत्व में डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस. द्वार सभा कर आवाज बुलन्द करेगा.
गेट मीटिंग के दौरान ओपीएस के आन्दोलन और जबरन थोपी जा रही यूपीएस के संबंध में कई चौकाने वाले खुलासे करेंगे. संघ के मंडल अध्यक्ष एस.एन. शुक्ला, मंडल सचिव डी.पी. अग्रवाल, हर्ष वर्मा, संदीप श्रोती, एस.आर. बाउरी, एस.के. वर्मा, सविता त्रिपाठी, दुर्गा तिवारी, श्याम कला श्रीवास्तव, संजय चौधरी, तरूण बत्रा, रोशन यादव, आर.ए. सिंह, संतोष त्रिवेणी, भूपत सिंह, बॉबी धोल पुरे आदि ने भारी संख्या में द्वार सभा में शामिल होने की अपील की.