कोलकाता, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2024 में रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। दिन के पहले मैच में केकेआर और एलएसजी की टक्कर होनी है।
दोनों ही टीमें अपनी-अपनी चौथी जीत हासिल करना चाहेंगी। केकेआर ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि लखनऊ 5 मैचों में 3 जीत हासिल कर सकी है।
केकेआर बेहतर नेट रनरेट के चलते प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि लखनऊ चौथे नंबर पर नजर आ रही है।
पिछले दो सीज़न में दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकी हैं।इसमें लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ अजय रिकॉर्ड कायम रखा।
रविवार को डबल हेडर खेला जाएगा। केकेआर बनाम एलएसजी मैच का समय दोपहर बाद 3:30 बजे से है, जो ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
संभावित प्लेइंग 11:
केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
एलएसजी: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।
–आईएएनएस
एएमजे/सीबीटी