जबलपुर. सतना में पदस्थ लोको पायलट के गायब होने के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले है. पुलिस के हाथ आरोपियों के गिरेबान तक पहुँच गये है. पुलिस शीघ्र ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है.
गौरतलब है कि मूलतः छतरपुर निवासी जितेन्द्र चौरसिया उम्र 33 साल रेलवे विभाग सतना में लोको पायलट के पद पर पदस्थ था. युवक सतना में ही किराये का मकान लेकर रहता था. युवक अपने दोस्त के साथ 21 दिसम्बर को अपने घर से निकला था. तभी से वह लापता था और उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट सतना कोतवाली थाने में उसकी मॉ के द्वारा दर्ज करवाई गयी थी.
इसी दिन कटनी के कोतवाली थाने में भी उसके दोस्त ने लोको पायलट के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि वह अपने दोस्त के साथ कटनी घूमने आया था और वह लापता हो गया है. पुलिस ने गुमशुदा के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था.
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को विवेचना के दौरान महत्वपूर्ण सुराग मिले है. पुलिस को जल्द ही सफलता मिलने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार लोको पायलट के लापता होने के मामले से एक बडा घटनाक्रम जुडा हुआ है. पुलिस के हाथ आरोपियों तक के गिरेबान तक पहुँच गये है. पुलिस मामले का पर्दाफाश शीघ्र कर सकती है.