पटना, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने राजद अध्यक्ष लालू यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ पर दिए गए “नैन सेंकने” वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनको अपने बयान के लिए महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
दिलीप जायसवाल ने आईएएनएस से कहा, “लालू यादव पर अब उम्र का असर होने लगा है। जिस तरह की भाषा का उन्होंने अपने बयान में उपयोग किया, यह बिहार की महिलाओं का अपमान है। उनको बिहार की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।”
उन्होंने कहा कि लालू यादव ने बयान में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। वैसे उनकी आदत है, कुछ न कुछ बोलते रहने की, इस कारण हम उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। महिलाएं उनके बयान को लेकर आक्रोशित हैं। उन्होंने जिस तरह से महिलाओं पर आक्षेप लगाया है, इसके लिए उन्हें माफी मांगने की आवश्यकता है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘इंडिया’ ब्लॉक का नेतृत्व करने की इच्छा को लालू यादव से समर्थन मिलने पर कहा, “इंडी गठबंधन में अंदर ही अंदर खिचड़ी पक रही है। ये लोग राहुल गांधी से अलग होना चाहते हैं, क्योंकि राहुल गांधी और कांग्रेस धीरे-धीरे क्षेत्रीय दलों के ऊपर दादागिरी करना चाहती है। कांग्रेस के पास क्षेत्रीय दलों को महत्व नहीं मिलता है।”
उन्होंने कहा, “इन लोगों को आभास है कि कांग्रेस अब डूबता जहाज है, जिस पर अब इन लोगों को रहने की इच्छा नहीं है। गठबंधन के अंदर कई महीने से यह सब चल रहा है और अब इंडी गठबंधन दो भागों में बंटने के लिए तैयार है।”
राजद प्रमुख लालू यादव से पटना में मंगलवार को जब पत्रकारों ने ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, ” ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को दे देना चाहिए। हम सहमत हैं।”
कांग्रेस की आपत्ति से जुड़े प्रश्न पर लालू यादव ने कहा, “कांग्रेस की आपत्ति जताने से कुछ नहीं होगा। ममता बनर्जी को नेतृत्व दे देना चाहिए।”
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम/एकेजे