जबलपुर. भेडाघाट चौक स्थित एक लॉज में रहने वाला छात्र मृत अवस्था में मिला. पुलिस ने सूचना मिलने पर लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्ररकण को विवेचना में लिया है.
भेडाघाट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वंृदावन पटैल उम्र 52 वर्ष ने सूचना दी कि एसबीआई बैंक के पीछे उसकी लॉज है. उसके लॉज में महेन्द्र सिंह उम्र 18 वर्ष 6 माह निवासी भीखाझरिया थाना सरई जिला सिंगरोली का रह रहा था जो एलएनसिटी कालेज में पढ़ाई कर रहा था. उसके परिजनों ने गत षाम मोबाइल पर फोन कर बताया कि महेन्द्र फोन नहीं उठा रहा है.
आप महेन्द्र के रूम जाकर बात करा दो महेन्द्र की तबियत खराब है तो उसने थोड़ी देर मे महेन्द्र के रूम का दरवाजा खटखटाया, दरवाजा अंदर से लगा था फिर लॉज के और बच्चे भी आ गये उसने महेन्द्र के परिजनों को बताया कि महेन्द्र दरवाजा नहीं खोल रहा है तो उनके परिजनों ने कहा कि दरवाजा तोड़ दो.
उसने बच्चों के सामने दरवाजा तोड़ा रूम के अंदर देखा महेन्द्र बिस्तर पर सीधा पड़ा था कुछ बोल नहीं रहा था. उसने डाक्टर एम एस राजपूत निवासी तेवर को बुलाया जिन्हौंने महेन्द्र को चैक मृत होना बताये. सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया.