देहरादून, 22 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 20 मार्च से नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई। भाजपा ने पांचों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
भाजपा शुक्रवार से अपने उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करने की शुरुआत अल्मोड़ा से कर रही है। भाजपा ने अल्मोड़ा से अजय भट्ट को चुनावी मैदान में उतारा है।
वहीं कांग्रेस ने अपने 3 उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। 26 मार्च को टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जोत सिंह गुनसोला अपना नामांकन भरेंगे।
27 मार्च को पौड़ी गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा सीट से प्रदीप टम्टा अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उम्मीदवारों के नामांकन के समय कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे।
वहीं 26 अप्रैल को भाजपा की टिहरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह भी अपना नामांकन भरेंगी। 27 मार्च को नैनीताल सीट से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार अजय भट्ट अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
–आईएएनएस
स्मिता/एफजेड