सतना, देशबन्धु. एक करोड़ की फिरौती के लिए रेलवे के लोको पायलट की हत्या करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. कटनी कोतवाली पुलिस की मदद से सिटी कोतवाली सतना पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश कर दिया. जहां से तीनों आरोपी जेल भेज दिए गए.
यह है मामला
जितेन्द्र की पत्नी अनामिका चौरसिया ने सतना कोतवाली में और दूसरी ओर कटनी कोतवाली में जितेन्द्र के पिता वीरेन्द्र कुमार चौरसिया ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. कोतवाली कटनी पुलिस ने लोको पायलट की तलाश तत्काल शुरू कर दी थी. फरियादियों ने पुलिस को बताया था कि किशोर गंज थाना गढ़ी मलेहरा जिला छतरपुर निवासी जितेन्द्र सतना में लोको पायलट है और पत्नी व परिवार के साथ राजेन्द्र नगर में रहता है. 21 दिसंबर की रात जितेन्द्र को उसका दोस्त धर्मेन्द्र चौरसिया उर्फ डीके बुलेरो गाड़ी एमपी 40 जेडबी 7337 से लेकर गया था. देर रात जब अनामिका ने जितेन्द्र को कॉल किया तो उसका फोन बंद आया. 22 दिसंबर की सुबह 5 बजे धर्मेन्द्र को फोन किया तो उसने बताया कि वह जितेन्द्र को कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर छोड़कर चला गया था.
पुलिस की तफ्तीश में जितेन्द्र का शव पवई से शाहनगर रोड में चांदा घाट से बरामद किया गया था. उसके सिर में कट्टे से गोली मारी गई थी. धर्मेन्द्र चौरसिया उर्फ डीके ने सुनियोजित तरीके से फिरौती के लिए प्लान बनाया था. उसने इस अपराध के लिए भाड़े के अपराधी गुलाब सिंह और पवन प्रजापति समेत अपने चाचा के बेटे नीरज चौरसिया को भी शामिल किया. घर से लेकर जाने के बाद जितेन्द्र को शराब के साथ नशे की गोली दी गई थी. वह बेहोशी की हालत में हो गया था.
नींद खुलने पर उसने धर्मेन्द्र और बाकी दोनों गुलाब व पवन की बातें सुन लिया था. तब उसने विरोध किया तो पीछे सीट में बैठे गुलाब और पवन ने उसे कट्टे की नोक पर ले लिया. पहले डराते रहे फिर उसे गोली मार दी. पुलिस विवेचना में यह बात भी सामने आई कि धर्मेन्द्र रसिया के किरगिस्तान से डॉक्टर की पढ़ाई करने के बाद अपने देश लौटा तो उसे एफएमजी परीक्षा पास करना जरूरी था. जब वह कई बार प्रयास के बाद भी पास नहीं हुआ तो उसने एक व्यक्ति से 50 लाख रुपए में पास कराने का सौदा किया. यह एक मुस्त रकम उसकी जरूरत बन गई थी. इसलिए उसने दोस्त के परिवार से रकम ऐंठने का प्लान बनाकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने इनको भेजा जेल
फिरौती के लिए हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र चौरसिया उर्फ डीके पिता अशोक कुमार चौरसिया (35) निवासी 271 सुभाष वार्ड गढ़ी मलहरा छतरपुर, गुलाब सिंह यादव पिता कोलम सिंह यादव (19), पवन प्रजापति पिता रामदयाल प्रजापति (21) दोनों निवासी गढ़ी मलहरा छतरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इनके कब्जे से पुलिस ने कट्टा, कारतूस, बोलेरो गाड़ी एमपी 40 जेडबी 7337, मृतक जीतेन्द्र के मोबाइल फोन, आई कार्ड व अन्य शासकीय दस्तावेज जब्त किए गए हैं.