पटना, 28 नवंबर (आईएएनएस)। एक ओर लोजपा में दो गुट बनने के बाद चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच शुरू जुबानी जंग अब तक नहीं थमी है। इसी बीच, पार्टी के 24वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, जहां हाजीपुर में समारोह कर रहे हैं, वहीं, चिराग पासवान ने पटना में कार्यक्रम आयोजित किया।
इस बीच, एक बड़ी तस्वीर भी सामने आई जब वैशाली की सांसद वीणा देवी पटना में चिराग पासवान के साथ मंच पर दिखीं।
दरअसल, लोजपा संस्थापक राम विलास पासवान के निधन के बाद पार्टी दो गुट में बंट गई। राष्ट्रीय लोजपा का नेतृत्व जहां पशुपति पारस कर रहे हैं, वहीं लोजपा (रामविलास) का नेतृत्व जमुई के सांसद और रामविलास के पुत्र चिराग पासवान कर रहे हैं।
इस बीच, चिराग को छोड़कर लोजपा के सभी सांसद पारस के साथ चले गए। सांसद वीणा देवी के चिराग के साथ आने को पारस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। वीणा देवी के चिराग के साथ मंच पर दिखने के बाद अब यह चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में क्या वे चिराग के साथ दिखेंगी।
वैशाली सांसद वीणा देवी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हम स्वर्गीय रामविलास पासवान के समय से पार्टी में हैं। हम गए कहां, अपने परिवार में ही हूं। हाजीपुर में भी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा और यहां भी यही मनाया गया।
उन्होंने कहा कि चिराग ने जब भी बुलाया इनके साथ हैं। उन्होंने पुरानी बातों को एक ‘दुर्घटना’ बताते हुए कहा कि चिराग रामविलास जी के पुत्र हैं और इनमें काबलियत है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम