रायपुर, 24 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को एक दिवसीय कवर्धा प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने ग्राम लोहारिडीह में हुए आगजनी के मामले में कवर्धा जेल में बंद 69 बंदियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। उन्होंने राज्य सरकार से जेल में बंद निर्दोष लोगों को जल्द छोड़ने का आग्रह भी किया।
भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है, जो अधिकारी उस समय थे, उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। मौके पर मौजूद लोगों ने कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझी, इसके विपरीत वो घटना को वीडियो में कैद करते दिखे। इससे ज्यादा दुख की बात और क्या हो सकती है।”
उन्होंने कहा, “जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने रघुनाथ साहू के साथ मारपीट है, उन पर भी मामला दर्ज होना चाहिए। घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रघुनाथ साहू की हत्या इस शक के आधार पर कर दी गई थी कि उन्होंने अन्य ग्रामीण कचरू साहू की हत्या की थी। कचरू साहू का शव पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के अंतर्गत बीजाटोला गांव में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला था। इसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने रघुनाथ साहू के घर पर आग लगा दी थी। इसमें रघुनाथ साहू जिंदा जल गए।
घटना के 24 घंटे बाद भी गांव खौफ और सन्नाटा पसरा है। पुलिस ने मामले में अब तक 80 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया है।
कांग्रेस ने इस मामले में प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन सरकार का कहना है कि इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
–आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी