कोलकाता, 4 फरवरी (आईएएनएस)। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा कि अगर संसद में यह पारित हो जाता है, तो कोई भी वक्फ संपत्ति सुरक्षित नहीं रहेगी। इस पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि मामले में भाजपा सरकार का एकतरफा दृष्टिकोण है और इसका कोई व्यावहारिक समाधान नहीं है।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैं किसी के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन उनकी पार्टी ने इस मामले में अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस बिल का विरोध करती है और उनके सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद में इसे लेकर स्पष्ट बयान दिया है। कुणाल घोष ने कहा कि यह भाजपा सरकार का एकतरफा दृष्टिकोण है और इसका कोई व्यावहारिक समाधान नहीं है।
महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल घोष ने कहा कि महाकुंभ में कोई योजना, मॉनिटरिंग या संकट प्रबंधन नहीं था। उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी प्रशासनिक मशीनरी फेल हो गई। केंद्र सरकार ने बड़ी मात्रा में आर्थिक सहायता दी, लेकिन यूपी सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रही। उन्होंने कहा कि किसी को इस विफलता की जिम्मेदारी लेनी होगी और यह स्वीकार करना चाहिए कि बार-बार एक एक जैसी घटनाएं क्यों हो रही हैं।
इस बीच, पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा को लेकर उठे विवाद पर भी कुणाल घोष ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य में लाखों जगहों पर सरस्वती पूजा हो रही है और सब कुछ सामान्य है। उन्होंने बताया कि कुछ कॉलेजों में पूजा स्थल को लेकर छात्रों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन इसे विपक्ष ने गलत तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह पूजा नहीं होने का मामला नहीं था, बल्कि छात्रों के अलग-अलग समूह इस बात पर अड़े थे कि कौन किस जगह पूजा करेगा। विपक्ष इसे लेकर गलत नैरेटिव गढ़ रहा है और बेवजह का विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहा है।
–आईएएनएस
पीएसएम/सीबीटी