बीजिंग, 18 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय अप्रवासन प्रशासन से 18 फ़रवरी को मिली ख़बर के अनुसार, 2024 के वसंत महोत्सव की छुट्टियों के दौरान चीनी राष्ट्रीय सीमा निरीक्षण एजेंसियों ने देश में प्रवेश करने और देश छोड़ने वाले कुल एक करोड़ 35 लाख 17 हज़ार चीनी और विदेशी लोगों की सुरक्षा की। यह प्रतिदिन लगभग 16 लाख 90 हज़ार यात्रियों के बराबर है जो 2023 के दौरान इसी अवधि की तुलना में 2.8 गुना अधिक है।
यह संख्या 2019 में वसंत महोत्सव की समान अवधि के लगभग 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है। देशभर में समुद्र, भूमि और हवाई बंदरगाहों पर सीमा शुल्क निकासी स्थिर और व्यवस्थित है। उनमें से क्वांगतुंग, हांगकांग और मकाओ में भूमि बंदरगाहों में सीमा शुल्क निकासी प्रवाह बड़ा है, जो देश के कुल प्रवेश और निकास मात्रा का 73.1 फीसदी है। इसी समय, हब हवाई अड्डों पर आने और जाने वाला यातायात तेजी से बढ़ा है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/