नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर और टी20 के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर अपनी धीमी बल्लेबाजी से अपने ऊपर और अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे हैं। गेल ने साथ ही कहा कि एक अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते वार्नर को रनों की गति तेज करनी चाहिए।
मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मैच में वार्नर ने अच्छी शुरूआत की लेकिन टाइमिंग की कमी के कारण वह खुलकर नहीं खेल पाए। उन्होंने अपने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए 43 गेंदें खेलीं।
हालांकि वार्नर ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा अर्धशतक बनाया लेकिन इसमें इतनी ताकत नहीं थी कि यह दिल्ली का भाग्य बदल सके। मुम्बई ने 173 रन के लक्ष्य का आखिरी गेंद पर सफलतापूर्वक पीछा कर लिया।
वार्नर आईपीएल 2023 में शीर्ष स्कोर्स की सूची में दूसरे स्थान पर हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट दिल्ली के लिए चिंता की बात है।
गेल ने प्रसारक जियोसिनेमा से कहा, पहले छह ओवर में उन्होंने कुछ इच्छा दिखाई और सकारात्मक होने की भी कोशिश की। पॉवरप्ले में विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था। लेकिन उन्होंने खुद पर और अन्य खिलाड़ियों पर दबाव बना दिया। खिलाड़ी आते ही पहली बॉल से रन बनाना चाहते हैं लेकिन वार्नर गेंद को निकाल नहीं पा रहे हैं। इससे दिल्ली को पारी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, उन्हें इस पर काम करने की जरूरत है। वह इतने अनुभवी हैं कि वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। उन्होंने इस बारे में पिछले मैच के बाद भी बात की थी।
दिल्ली को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह तालिका में सबसे नीचे है। उसका अगला मुकाबला बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।
–आईएएनएस
आरआर