पन्ना. जिले के सिमरिया थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी मोहन्द्रा में पदस्थ चौकी प्रभारी स्मृता सिंह के खिलाफ वाहन चालको द्वारा, वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगाये गये है. लोगो द्वारा बताया गया कि चौकी प्रभारी द्वारा आये दिन सिमरिया रैपुरा मार्ग पर चेकिंग लगाकर निकलने वाले वाहन चालको से अवैध वसूली की जाती है तथा मनमाने ढंग से परेशान किया जाता हैं.
इस संबंध में स्थानीय लोगो द्वारा एसडीओपी पवई को भी शिकायत की गई है, तथा वाहन चेकिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली को बंद करने की मांग की है.