ऊना, 16 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय के पास के एक गांव रैंसरी से विदेश कमाने गए एक युवक को बेचने का प्रयास किए जाने की घटना सामने आई है।
सरकार और प्रशासन के हस्तक्षेप से रेस्क्यू किए जाने के बाद भारत वापस लौटे युवक आशीष कुमार ने अपनी आपबीती सुनाई।
शुक्रवार को आशीष कुमार ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह से मुलाकात करते हुए विदेश में उनके साथ हुई आपबीती सुनाई। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक का मेडिकल करवाने के निर्देश जारी किए साथ ही ट्रैवल एजेंट के खिलाफ जांच करने की भी बात कही। साथ ही उन्होंने लोगों को विदेश भेजने वाले जिला भर के सभी ट्रैवल एजेंट को लेकर तुरंत जांच के निर्देश दिए।
आशीष कुमार ने बताया कि उन्हें जॉर्जिया भेजने की बात की गई थी लेकिन उन्हें थाईलैंड में उतार दिया गया। जहां से उन्हें कुछ लोगों के साथ होटल में ठहराकर एक ऐसी जगह ले जाया गया जहां पर और भी लोगों को बंधक बनाया गया था। मौके पर जाकर उन्हें पता चला कि यहां पर मानव तस्करी का गिरोह उन्हें उठाकर लाया है और यहां से युवाओं को कई देशों में लाखों रुपए में बेचा जाता है और उनके शरीर के अंगों को भी निकाल लिया जाता है। इसके बाद उन्होंने किसी तरह घर पर संपर्क कर सारी जानकारी दी।
उन्होंने आगे कहा कि जब यहां पर उन्हें छुड़ाने के लिए युवाओं द्वारा धरने प्रदर्शन किए जाते थे तो ट्रैवल एजेंट वीडियो बनाकर वहां भेज देते थे और उनके साथ वहीं यातना का खेल दोबारा शुरू हो जाता था।
आशीष ने अपनी चोटों के निशान दिखाते हुए बताया कि यह मारपीट की सभी घटनाएं उनके साथ बंधक बनाए जाने के दौरान हुई। यहां तक कि इस दौरान उन्हें करंट के झटके भी दिए गए।
सकुशल वापिस घर लौटे आशीष ने प्रशासन का आभार जताया है।
–आईएएनएस
एकेएस/एसकेपी