नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। भारत और जापान के बीच संबंधों को और बेहतर करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जापानी संसदीय और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया, जिसका नेतृत्व जापान के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर फुकुशिरो नुकागा ने किया।
जापानी संसदीय और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई इस मुलाकात में व्यापार, निवेश, शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में साझेदारी को बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने अनुसंधान, विनिर्माण और मानव प्रतिभा एवं कौशल आधार में संपर्कों का विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की, जिससे सहयोग को आगे बढ़ाया जा सके।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हमारे बीच डिजिटल और महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में विश्वसनीय, लचीला और भरोसेमंद आपूर्ति श्रृंखलाओं का निर्माण करने की साझा प्राथमिकता है।
भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “जापान के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष फुकुशिरो नुकागा के नेतृत्व में जापानी संसदीय और व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हुई। व्यापार, निवेश, शिक्षा और प्रौद्योगिकी में साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा हुई।”
उन्होंने आगे लिखा, “अनुसंधान, विनिर्माण और मानव प्रतिभा और कौशल आधार में संपर्कों का विस्तार हमारे सहयोग को आगे बढ़ाएगा। साथ ही, विश्वसनीय, लचीली और भरोसेमंद आपूर्ति श्रृंखलाओं के निर्माण की हमारी साझा अनिवार्यता पर भी बात की, विशेष रूप से डिजिटल और महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में।”
–आईएएनएस
पीएसके/एबीएम