काठमांडू, 13 फरवरी (आईएएनएस)। दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को काठमांडू पहुंचे भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी, प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और विदेश मंत्री बिमला राय पौडयाल से मुलाकात की।
माना जा रहा है कि बालुवातार में प्रचंड के साथ मुलाकात के दौरान क्वात्रा ने ऊर्जा, व्यापार, कनेक्टिविटी, कृषि, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्रों में नेपाल-भारत सहयोग पर चर्चा की। क्वात्रा ने शीतल निवास में राष्ट्रपति भंडारी से शिष्टाचार मुलाकात की और भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से बधाई दी, नेपाल में भारतीय दूतावास ने बैठक के बाद ट्वीट किया।
इससे पहले दिन में क्वात्रा ने अपने नेपाली समकक्ष भरत राज पौडयाल से मुलाकात की और व्यापक द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों विदेश सचिवों ने कनेक्टिविटी, व्यापार और पारगमन, बिजली क्षेत्र में सहयोग, कृषि, शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य क्षेत्र और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित नेपाल-भारत संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की।
पिछले साल 25 दिसंबर को प्रचंड के प्रधानमंत्री बनने के बाद किसी भारतीय अधिकारी की यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा है। क्वात्रा के भारत दौरे के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण सौंपने की भी उम्मीद है।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम