शहडोल, देशबन्धु. सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार आवास सहायता योजना के अंतर्गत, विद्यार्थियों को छात्रावासों में या निजी किराए के मकानों में रहने के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है, इसके तहत, सरकार ने विद्यार्थियों के आवासीय खर्चों में कटौती करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है, जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपनी शिक्षा को जारी रख सकें.
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ मुख्य रूप से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को मिल रहा है, जो शहरी क्षेत्रों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते हैं. सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सिन्हा ने बताया कि विगत एक वर्षाें में शहडोल जिले में 3530 विद्यार्थियों को आवास सहायता योजना का लाभ दिलाया गया है.