बीजिंग, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप- 2024 रविवार को बहरीन में समाप्त हुई। चीनी टीम की ली यान ने महिलाओं के 87 किग्रा से अधिक वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीते।
चीनी टीम ने 14 स्वर्ण, 8 रजत और 9 कांस्य पदकों के साथ अपना खेल पूरा किया। स्नैच प्रतियोगिता में ली यान तीनों प्रयासों में सफल रहीं और 149 किलोग्राम वजन उठाकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
क्लीन एंड जर्क प्रतियोगिता में ली यान भी तीनों प्रयासों में सफल रहीं, उन्होंने 175 किग्रा के साथ स्वर्ण पदक जीता और 324 किग्रा के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप जीती।
चीनी टीम के 20 खिलाड़ियों ने इस विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया और अंततः 14 स्वर्ण पदक जीते।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/