नोएडा, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा में तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी सवार युवती को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें युवती की जान चली गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है वीआईपी नंबर वाली हाईस्पीड जगुआर कार ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया और इसपर सवार युवती की इस हादसे में मौत हो गई। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि दो कारें आपस में रेस लगा रही थीं। इसी दौरान ओवरटेक के वक्त युवती की स्कूटी से टक्कर हो गई और उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीते 4 दिसंबर को थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में हुई। मामले के मुताबिक सेक्टर 96 सुपरटेक के सामने स्कूटी (डीएल 9एस बीक्यू 8943) सवार एक लडकी को जैगुआर कार नंबर ओआर 04 क्यू 0001 को तेजी व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। लडकी को यथार्थ अस्पाताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जिसमें उपचार के दौरान लडकी की मृत्यु हो गयी। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। गाड़ी के चालक को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसके सम्बन्ध में लडकी के भाई द्वारा थाना सेक्टर 39 पर प्रार्थना पत्र दिया गया था।
युवती के भाई ने बताया है कि उसकी बहन दीपिका त्रिपाठी सुबह अपने घर से स्कूटी लेकर नौकरी के लिए निकली थी। सुबह करीब 10:00 बजे उनको सूचना मिली कि एक जगुआर गाड़ी ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी है। जिसमें उनकी बहन को काफी गंभीर चोट आई है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर दीपिका को सेक्टर-110 में स्थित यथार्थ अस्पताल में एडमिट करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा गाड़ी चालक को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गाड़ी चालक की पहचान सैम्यूल आडयू प्यास्ते के रूप में हुई है जो मूलरूप से फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी एक मल्टी नेशनल कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एसकेपी