जबलपुर. मर्चुरी के पास स्थित पेड़ से फांसी का फंदा बनाकर वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वृद्ध ने किन कारणों वष आत्महत्या की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मझौली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल दाहिया उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 14 मझौली ने सूचना दी कि बबलू जैन की लोहा सीमेंट की दुकान मे काम करता है.
आज सुवह लगभग 7 बजे वह घर पर था उसके बड़े पिताजी किशन लाल दाहिया उम्र 58 वर्ष प्रतिदिन की तरह घूमने निकले थे. दोपहर लगभग 1 बजे वह तहसील कार्यालय मझौली गया उसे जानकारी मिली कि उसके बड़े पिता किशन लाल दाहिया मर्चुरी के पास आम के पेड़ में नायलोन की रस्सी से फासी लगाकर लटके है . जिनकी मृत्यु हो चुकी थी. सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया.