जबलपुर, देशबन्धु. दुल्हन के चढावे के लिए बैन के अंदर रखी जेवरात की पेटी पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलने पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है.
लार्डगंज थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार रितेश साहू उम्र 23 वर्ष निवासी गली नम्बर 4 आगा चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह स्कूल वेन चलाता है. उसके बड़े भाई की शादी मंगलवार को आगा लॉन में थी. दुल्हन केा चढ़ाने के लिये जेवर बनवाये थे एक पेटी मे रखे थे. पेटी हमारी घर की वेन एमपी 20 बीए 2861 में रखी थी. वेन को आगा लॉन के दूसरे गेट पर रखा था क्योंकि वहां पर कैमरे लगे थे. उसके पापा जब बाजार से वापस लौटकर आगा लॉन आये देखा कि वेन का गेट खुला था.
वेन के अंदर देखा जेवर वाली पेटी नहीं थी. पेटी में सोने का हार, मंगलसूत्र हाथ के कंगन, बेंदी तथा चंादी की पायल, करधन, खुसना ,एक साड़ी रखी थी. कोई अज्ञात चोरपेटी जिसमें सोने चाँदी के जेवर थे चोरी कर ले गया है. रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.