जबलपुर. गढ़ा थाना क्षेत्र में तीन असामाजिक तत्वों ने शराब के लिये रुपये न देने पर पुरुषोत्तम कुशवाहा नामक युवक के साथ जमकर मारपीट की.
पुलिस ने बताया कि गुप्तेश्वर कैलाशपुरी निवासी 37 वर्षीय पुरुषोत्म कुशवाहा शक्ति नगर चौक पर स्पीड बाईक केयर नाम से दुकान चलाता है. जो कि शाम को अपने दोस्त आरिफ के साथ सुविधा मार्केट में चाय पीने के लिये गया था.
उसी समय शक्ति नगर निवासी अभिषेक, शरद चक्रवती व नंदू तिवारी पहुंचे और शराब पीने के लिये पुरुषोत्तम से एक हजार रुपये की मांग करने लगे. पुरुषोत्तम ने रूपये देने से मना किया तो तीनों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर उसे चोट पहुंचा दी.