शहडोल, देशबन्धु. शहडोल डिव्हीजन इंश्योरेंस वर्कर्स ऑर्गनाइजेशन के द्वितीय द्विवार्षिक सम्मेलन कागज दिवस आयोजन हुआ, सम्मलेन की मुख्य अतिथि मनीषा सिंह विधायक जयसिंहनगर, विशिष्ट अतिथिद्वय अतुल देशपांडे, महामंत्री नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस वर्कर्स, श्रीमति मिताली बनर्जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस वर्कर्स, राकेश प्रसाद मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस वर्कर्स, अनिल सिंह प्रांतीय महामंत्री नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस वर्कर्स तथा विभिन्न संगठनों से आए पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे.
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि सम्मेलन एक ऐसे समय पर आयोजित हो रहा है जब न सिर्फ सारी दुनिया में शक्ति संतुलन पुनः परिभाषित हो रहा है. वैश्विक स्तर पर भारत राजनैतिक तथा आर्थिक रूप से एक शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहा है. आज भारत की आवाज की अवहेलना करना विश्व के लिये सम्भव नहीं है. आज भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है.
वक्ताओं ने यह भी कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि देश में अगर किसी एक उद्योग को आर्थिक रीढ की हड्डी कहा जा सकता है तो वो निश्चित रूप से भारतीय जीवन बीमा निगम इस है. ऐसे में यह हम सब की जिम्मेदारी है कि बदली हुई परिस्थितियों में हम खुद में भी समयानुसार बदलाव लाते हुए यह सुनिश्चित करें कि भारतीय जीवन बीमा निगम किसी भी परिस्थिति में अग्रणी ही रहे.
साथ ही एक संगठन के रूप में, हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उद्योग में आने वाले बदलावों से कर्मचारियों पर उसका दुष्प्रभाव न पडे. हमारी एकता तथा सांगठनिक कौशल ही हमारे तथा अन्य बीमा कर्मचारियों व अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की गारण्टी है.
जंगली जानवरों से परेशान ग्रामीण धरने पर बैठे
शहडोल डिव्हीजन इंश्योरेंस वर्कर्स ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शहडोल में हमारे संगठन का गठन 2021 में हुआ था. इतने कम समय में सार्थियों ने जिस समर्पण से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है, उसी से उनके उत्साह, प्रबंधन कौशल तथा मुश्किल परिस्थितियों में भी मंजिल को पाने की चाहत स्पष्ट है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं पूर्ण रुप से आश्वस्त हूँ कि अगले अधिवेशन तक हमारा परिवार और बड़ा होगा.