शहडोल, देशबन्धु. शहडोल जिले में बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. इतना ही नहीं इन बदमाशों ने पुलिसकर्मी से उसका मोबाइल फोन और वायरलेस सेट भी लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद यह सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा ग्राम की है, जो शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित है.
अमलाई थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि अनूपपुर यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक सुखसेन कोल अपने दुपहिया वाहन से बुधवार को शहडोल जिले के बकहो आ रहे थे. तभी शाम लगभग 7 बजे बटुरा ग्राम के पास वहां उनका कुछ युवकों से मामूली सा विवाद हो गया. इसके बाद वहां मौजूद युवकों ने आरक्षक के साथ जमकर मारपीट कर दी और आरक्षक के पास से उसका मोबाइल फोन और वायरलेस सेट लूट कर मौके से फरार हो गए.
थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजू संगरिया, दीपक वासुदेव और सूरज रोशन सभी निवासी बटुरा ग्राम के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायल आरक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही आईजी पुलिस शहडोल अनुराग शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल अभिषेक दीवान और अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान भी रात में ही घटना स्थल पर पहुंच गए और मौके का मुआयना किया.
वही इस घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल अभिषेक दीवान ने बताया कि बुधवार की रात अनूपपुर यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक के साथ मारपीट की घटना हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और सभी के खिलाफ लूट और मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.