देहरादून, 2 मई (आईएएनएस)। शहीद मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके घर भानियावाला पहुंचा। जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने शहीद मेजर प्रणय नेगी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत मां के वीर सपूत और देवभूमि उत्तराखंड के लाल मेजर प्रणय नेगी जम्मू कश्मीर के लेह में भारत मां की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। आज उनके निवास स्थान भानियावाला पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। देश की रक्षा के लिए किया गया उनका सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।
कारगिल में मौसम खराब होने के बाद मेजर प्रणय नेगी की तबीयत बिगड़ने पर 29 अप्रैल की रात को उनके शहीद होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद से परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र में शोक की लहर है। शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया गया।
–आईएएनएस
स्मिता/एकेएस